कोरोना संकट की इस गड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने एक एहम फैसला लेते हुए कोटा में फंसे सभी छात्रों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। यूपी सरकार ने कोटा में फंसे 7500 छात्रों को लाने के लिए लगभग 250 बसें भेजी है। इनमें से 100 बसें लगभग 3000 छात्रों को लेकर शुक्रवार रात को रवाना हो गई हैं। आज 11 बजे लगभग 152 बसें बाकी छात्रों को लेकर रवाना हो रही हैं।

  • गहलोत ने योगी की तारीफ की

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने यूपी सरकार के इस कदम की तारीफ की है। अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्य राज्य सरकारों को भी यहां फंसे छात्रों को वापस ले जाने की पहल करनी चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र दहशत में न आएं और न ही अवसाद की स्थिति से ग्रस्त हों, इसके लिए जरूरी है कि इन छात्रों को संबंधित राज्य सरकारें वापस बुलाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version