जमशेदपुर समेत कोल्हान के तीनों ज़िले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को भी 31 संदिग्ध मिले. इसमें दो का इलाज टाटा मोटर्स, दो का एमजीएम अस्पताल व तीन का टिनप्लेट अस्पताल में चल रहा है. वहीं जुगसलाई में एक मृतक का नमूना संदेह होने पर लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट नही आई है. बाकि जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए नमूना शामिल है. सभी को जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है. शुक्रवार की शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है. वहीं गुरुवार को 19 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अबतक 206 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं वायरोलॉजी लैब में नई मशीन इंस्टॉल हो चुका है. शुक्रवार से वह भी काम करने लगेगा। जिससे जांच में तेजी आएगी. कोल्हान में अब तक एक भी कोरोना मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है, जो राहत भरी खबर है. इसके साथ ही जमशेदपुर के धातकीडीह इलाके से भी दो संदिग्ध मरीज को के जाया गया, जिसकी जांच की जा रही है. उन मरीजो की खबर पाकर खुद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट दल बल के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा एमजीएम अस्पताल में लाए गए मरीज जमशेदपुर के सोनारी स्थित मरीन ड्राइव दोमुहानी चेक नाका पर पकड़े गए जब वे एक स्कार्पियो में सवार होकर जा रहे थे. नाका पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें तत्काल एमजीएम पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद इन्हें आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में इनके पास बिहार का आधार कार्ड मिला है लेकिन वे खुद को चांडिल का रहने वाला बता रहे हैं. बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद इन दोनों संदिग्ध मरीजों पर अस्पताल में विशेष नजर रखी जा रही है