जमशेदपुर के कदमा थाना की पुलिस ने हत्या, रंगदारी, फायरिंग समेत कई संगीन अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी रमण कुमार झा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसके पास से पुलिस ने एक 7.65 एमएम की पिस्तौल और काफी कारतूस भी बरामद किया है. रमण कुमार झा मूल रुप से बिहार के सहरसा जिला का रहने वाला है. एक माह पहले ही वह जमानत पर छूटने के बाद जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित उलियान के एक भाड़े के मकान में रह रहा था. उसको जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया स्थित बीएमसी ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था.
उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया. रमण झा कुख्यात अपराधी है, जिसके पास से 7.65 एमएम का पिस्तौल बरामद हुआ. वह इससे पहले जर्दा व्यापारी की हत्या के अलावा बलदेव सिंह पर गोली चलाने के आरोप में जेल जा चुका है|
पुलिस के मुताबिक, पुलिस बीएच एरिया के पास चेकिंग कर रही थी. इसी बीच बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक आया. उसको जब पुलिस ने रोका तो वह रुका तो जरूर, लेकिन उसने रुकने के बाद अपना नाम नहीं बताया. जब सख्ती बरती गयी, तब उसने अपना नाम तो बताया, लेकिन फिर वहां से भागने लगा और पुलिस पर ही पिस्तौल तान दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मिलकर रमण झा को किसी तरह पकड़ा
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version