देश में कोरोना का कहर जारी है। लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर भी है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। अब रिकवरी रेट 25 फीसदी हो गयी है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं, 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित मरीजों की संख्या 33050 हुई, रिकवरी रेट 25 फीसदी
Previous Articleदिल्ली: आजादपुर मंडी में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 दुकानें सील
Next Article अपराधी लवकुश शर्मा को हाइकोर्ट से मिली बेल