दिल्ली | दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली के जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक की एक गली में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था। पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में कोरोना का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला पाया गया है। इससे पहले इसी इलाके के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आये थे साथ ही जहांगीरपुरी थाना इलाके में एक साथ 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। देखा जाये तो अब तक सिर्फ जहांगीरपुरी के अलग-अलग इलाकों से 89 केस सामने आ चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version