जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने एक बार फिर से जमाती को पकड़ा है, जो लोग जमशेदपुर में प्रशासन द्वारा कहे जाने के बावजूद खुद की जांच नहीं करा रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस के साथ भारी संख्या में सुरक्षाबलों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम ने गोलमुरी स्थित टिनप्लेट मसजिद (गोलमुरी काली मंदिर से बारीडीह जाने वाले रास्ते के बीच) में धावा बोला और सात जमातियों को वहां से पकड़ा. इन सारे सात लोगों का संबंध दिल्ली के मरकत से था, जिनको पकड़कर ले जाया गया और उनको क्वारंटाइन में रखा गया. उनका सैंपल लिया गया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इसके अलावा करीब 15 लोगों को यहां से पकड़ा गया है, जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं मानते हुए मसजिद में एक साथ नमाज पढ़ रहे थे. यह कार्रवाई दोपहर करीब दो बजे की गयी. इसके अलावा भी कुछेक लोगों को पकड़ा गया है, जिनके स्वास्थ्य की जांच चल रही है. पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की गयी है और ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया गया है. जमशेदपुर पुलिस लगातार कड़ी मेहनत कर रही है ताकि ऐसे तत्वों को पकड़ा जा सके, जो किसी न किसी कारणों से कोरोना वायरस को फैला सकते है और जहां चूक हो रही है. अब तक जमशेदपुर में ही सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर हो चुका है. पुलिस ने इसको लेकर सबसे ज्यादा काम भी किया है और सामुदायिक किचेन के जरिये भी हजारों लोग हर दिन लाभांवित हो रहे है.
जमशेदपुर में फिर पकड़े गये जमाती, गोलमुरी टिनप्लेट मसजिद से सात लोगों को पकड़ा गया
Related Posts
Add A Comment