नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14378 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 1992 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। करीब शाम चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में कोविड-19 की वजह से 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

                   लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस वायरस की वजह से मौत की दर करीब 3.3 फीसदी के आस पास है। 14.4 फीसदी मौत 0 से 45 साल के लोगों की हुई है। वहीं 45-60 उम्र के लोगों में 10.3 फीसदी, 60-75 उम्र के लोगों में 33.1 फीसदी और 75 से ज्यादा उम्र के लोगों में 42.2 फीसदी मौत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 12 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

               स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के कुल संक्रमण का 29.84 फीसदी मामला तब्लीगी ज़मात से जुड़ा है। दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े 63 फीसदी, तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, यूपी में 59 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 61 फीसदी, असम में 91 फीसदी और अंडमान निकोबार में 83 फीसदी मामले हैं। भारत में तब्लीगी जमात से जुड़े अब तक 4291 केस हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version