जमशेदपुर : पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू की जा रही है. जमशेदपुर में लॉकडाउन को लागू करने के लिए खुद डीसी रविशंकर शुक्ला और एसएसपी अनूप बिरथरे खुद सड़कों पर उतरकर काम कर रहे है. यहां गरीबों की नाई की दुकान तक नहीं खुल रही थी, लेकिन जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आलिशान होटल अलकोर में मसाज और स्पा का खेल चल रहा था. इसका खुलासा बिष्टुपुर पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में सामने आयी है. वहां से जमशेदपुर के बड़े कारोबारी लड्डू मंगोतिया समेत तीन लोगों को पकड़ा गया है. कोरोना वायरस के संकट को लेकर देश लॉक डाउन पर है.

जहां देशभर के शॉपिंग मॉल, होटल, कल-कारखाने सब बंद पड़े हुए हैं. जहां आम लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए तड़प रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ रईसजादों को इस वैश्विक महामारी के बीच स्पा और ब्यूटी पार्लर में जाने से रोकनेवाला कोई नहीं. जिनके लिए होटलों के स्पॉ और मसाज पार्लर खुले हैं. ऐसा ही मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा स्थित होटल अलकोर में देखने को मिला.

जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिष्टुपुर थाना पुलिस ने तीन रईसजादो को होटल से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन रहने के बाद भी वे वहां मसाज और सेविंग कराने पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं इस दौरान पुलिस ने होटल के कुछ कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि वहां कुछ अनैतिक कार्य चल रहा था, लेकिन पुलिस ने अभी इससे इनकार किया है.

वहीं होटल कर्मचारियों के अनुसार स्पा को कर्मचारियों के लिए खोला जाता है, जो कर्मचारी यहां ड्यूटी पर तैनात हैं. वही होटल प्रबंधन ने किसी भी अनैतिक कार्य से साफ इंकार किया है. उन्होंने बताया कि कुछ गेस्ट आए जरूर थे, लेकिन स्पा बंद होने की जानकारी देने के बाद सभी वापस लौट रहे थे, तभी पुलिस ने अचानक धावा बोल दिया और सभी को हिरासत में अपने साथ ले गई है. हालांकि, पुलिस का यह कहना है कि लॉकडाउन में यह प्रतिबंधित था, जिस कारण इसको रोकना जरूरी था, इस कारण पुलिस की ओर से छापामारी की गयी है.

बिष्टुपुर पुलिस की ओर से तफ्तीश की जा रही है कि आखिर होटल में क्या कुछ हो रहा था. लड़कियों को काम पर लगाया गया था या नहीं. क्या स्पा के लिए लाइसेंस है या नहीं. या फिर केस को रफा-दफा करने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन का गैर जमानतीय मामला बनाकर थाना से ही बेल भी दिया जा सकता है. पुलिस पर जमशेदपुर के लोगों की नजरें टिकी हुई है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version