आजाद सिपाही संवाददाता

संजीवनी का काम कर रहा है मुख्यमंत्री आहार : शमशेर आलम
कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा है कि हिन्दपीढ़ी इलाके में मुख्यमंत्री आहार किट लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। इससे लोगों को लॉक डाउन के समय में राहत मिल रही है। झारखंड सरकार ने कोरोना संकट के काल में किसी को भी भूखा नहीं सोने देने का जो संकल्प लिया है उस संकल्प को पूरा करने में यह किट मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों और वालंटियर्स का प्रयास होना चाहिए कि कोई भी गरीब इस किट से वंचित न रहे।

हिन्दपीढ़ी के 60 फीसदी परिवारों में बांटा जा चुका है मुख्यमंत्री आहार किट: अनन्य मित्तल

रांची। हिन्दपीढ़ी के 60 फीसदी परिवारों में मुख्यमंत्री आहार किट का वितरण किया जा चुका है। क्षेत्र में 6500 से अधिक मुख्यमंत्री आहार किट बांटे जा चुके हैं। शनिवार को यह बातें रांची डीडीसी अनन्य मित्तल ने कहीं। उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों में बाकी बचे लोगों को भी किट दे दिया जायेगा। एरिया के अनुसार किट का डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दपीढ़ी में कोरोना के जो चार मरीज पाये गये हैं वे रिम्स में पहले से ही आइसोलेशन में हैं। गौरतलब है कि 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हिन्दपीढ़ी में मुख्यमंत्री आहार किट वितरण योजना का एक समारोह में शुभारम्भ किया था। इस अवसर पर रांची डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version