कोविड-19 संक्रमण के बाद लोगों को घरों में बंद करने के सुरक्षा विकल्प के चलते दुनिया में लॉकडाउन  जैसे हालात हैं. विश्व अब रोजगार संकट के दौर में है. ऑस्ट्रेलिया में जहां आठ लाख लोगों ने रोजगार खो दिया है वहीं अमेरिका में 2.18 करोड़ लोगों ने बेरोजगारी भत्ते की मदद मांगी है. अमेरिका में बढ़ते बेरोजगारी के आंकड़ों को देखकर राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकियों की नौकरियां बचाने के मकसद से दूसरे देशों से नौकरी को आए प्रवासियों पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है

उन्होंने यह भी कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश के जरिये बहुत जल्द प्रवासियों के आने पर अस्थायी तौर से प्रतिबंध लगाने वाले हैं.

1.68 करोड़ लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए खुद को रजिस्टर कराया. ऑस्ट्रेलिया में सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक देश में शटडाउन से आठ लाख नौकरियां खत्म हो चुकी हैं. नौकरियों में यह 6.7 फीसदी की कटौती है जबकिआरबीए ने जून तक 10 फीसदी नौकरियों की कटौती का अनुमान जताया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version