कोरोना वायरस  की जांच के लिए पश्चिम बंगाल भेजी गई केंद्र सरकार  की टीम को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. अब पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह सचिव को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया है कि प्रदेश सरकार जांच टीम का हर तरह से सहयोग कर रही है.

पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा कि ‘प्रदेश सरकार कोरोनावायरस को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही केंद्रीय जांच टीम जो कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी आई है, उन्हें पूरी मदद मुहैया करवाई जा रही है.

उन्होंने आगे लिखा, “जांच टीम जब पश्चिम बंगाल आई तब उसने प्रदेश सरकार को किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version