रांची। राजधानी रांची में पहला कोरोना पॉजिटिव के पाये जाने के बाद सिर्फ हिंदपीढ़ी ही नहीं, राजधानी के सभीक्षेत्रों में लोग अलर्ट हो गये। रांची के मोहल्लेवासी और भी जागरूक हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने 200 से अधिक मुहल्लों को बैरिकेडिंग कर लॉकडाउन कर दिया है। यहां बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, मोहल्ले के लोगों को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अपने-अपने गली मोहल्लों में बेरिकेडिंग लगा रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि वह फिलहाल मुहल्ले में प्रवेश ना करें। यह नजारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में दिखाई दिया। चडरी, थड़पखना, गोपालगंज, लोहराकोचा, बरियातू, कोकर इत्यादि मुहल्ले में इस तरह की बैरिकेडिंग की गयी। चडरी सरना समिति के महासचिव रवि मुंडा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का कार्य किया जा रहा है। क्योंकि सरकार तथा प्रशासन की बातों को कुछ लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version