हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शराब फैक्ट्रियों को चालू करने के आदेश जारी किए हैं। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के समाप्त होते ही होलसेल और रिटेल शॉप खोलने की बात कही गई है। प्रदेश के एक्साइज विभाग की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें, पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका ऐलान किया है। लॉकडाउन में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है। बाजार-हाट और दुकानें सब बंद हैं। इस बीच हरियाणा सरकार का यह आदेश फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है। कांग्रेस और स्वराज इंडिया जैसी पार्टियों ने खट्टर सरकार के इस आदेश का विरोध किया है।