चाईबासा : कोरोना हॉट्सपॉट बने राज्य के रांची से चोरी-छिपे चक्रधरपुर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है। युवक का सैंपल भी लिया गया है और कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल एमजीएम हॉस्पिटल भेजा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मेडिकल टीम आगे की कार्रवाई करेगी। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन में चक्रधरपुर का एक युवक रांची में फंस गया था, जो काफी दिन बाद किसी तरह वह चक्रधरपुर आ गया। इसकी जानकारी लोगों में फैली तो सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने एहतियातन युवक को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर में मेडिकल टीम की देखरेख में रख दिया है। पुलिस और प्रशासन की अपील है कि कोई भी शख्स अगर बाहर से आ रहा है, तो उसकी त्वरित जानकारी प्रशासन को दी जाए। ताकि शख्स की जांच की जा सके, अन्यथा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। जो भी लोग बाहर से आये लोगों की जानकारी छुपा रहे हैं पता लगने पर प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
चोरी-छिपे रांची से चक्रधरपुर पहुंचा था युवक, पुलिस ने पकड़ कर किया क्वारंटाइन, जमशेदपुर में भी चेन्नई से आया युवक पकड़ाया
Previous Articleकोरोना से जंग तो जीतेंगे, पर बाद में होगी हेमंत की असली परीक्षा
Related Posts
Add A Comment