चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स कृपालता किडो के साथ उनके मुहल्ले की महिलाओं ने मारपीट की. इस मामले में नर्स कृपालता किडो ने मुफ्फसिल थाना में कई महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में नर्स ने बताया कि रात्रि पाली में ड्यूटी कर जब वह घर पहुंची और घर में प्रवेश करने से पहले जैसे ही चापाकल के पास गयीं, एक बुजुर्ग महिला ने पानी लेने से रोकते हुए कहा कि चापाकल छू कर तुम बीमारी फैला रही हो. इसलिए पानी नहीं भरने देंगे. इसी बात वह चापाकल से भगाने लगी और मारपीट करने लगी, तभी उसकी बेटी और पोती भी आकर पीटने लगी. जिससे चेहरे, हाथ और कमर में चोट लगी है. मारपीट के बाद नर्स ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस ने नर्स के मुहल्ले में जाकर पूछताछ भी की. फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. नर्स ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड बनने के बाद लगातार उसकी ड्यूटी वहीं पर है. आइसोलेशन के ड्यूटी खत्म करने के बाद घर में प्रवेश से पहले चापाकल में ही साफ-सफाई करती है. तब अपनी बेटी गोद लेती है. इस आपदा में भी वह अपनी इकलौती बेटी को रात में कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा कर ड्यूटी करती हैं, उनके पति लॉकडाउन में रांची में फंस गये हैं, जिससे वह अकेली पड गई हैं. इस मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, पानी भरने को लेकर मारपीट हुई है, नर्स को पूरी सुरक्षा मिलेगी, वहीं मुहल्ले के लोगों को भी समझाया गया है
चाईबासा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स से मारपीट, मामला दर्ज
Related Posts
Add A Comment