कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रहे जंग को तेज करते हुए जिला प्रशासन ने बाहर से आए अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपलिंग लेने का अभियान तेज कर दिया है। जिला सर्विलांस विभाग की टीम शनिवार को हल्दीपोखर गई थी। जहां स्थानीय लोगों ने सर्विलांस टीम को स्क्रीनिंग करने से रोक दिया। टीम में शामिल सदस्यों के अनुसार स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च तक यहां कुवैत से 12 युवक आए है। वहीं 16 लोग महाराष्ट्र से आए हैं। इसी तरह जुगसलाई के कुछ युवक भी दुबई, कुवैत जैसे कोरोना संक्रमित देश आए हैं। साथ ही मुंबई से भी आए हैं। लेकिन स्थानीय लोग इनके बाहर से आने की जानकारी नहीं दे रहे हैं। शनिवार को स्क्रीनिंग के लिए गई जिला सर्विलांस टीम को यहां के लोगों ने भी किसी में कोई बीमारी नहीं होने की बात इससे रोक दिया। दोनों जगहों से आई टीम ने मामले की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को दे दिया है। हालांकि जिले के वरीय अधिकारी एेसी किसी घटना से इंकार कर रहे हैं।
जमशेदपुर में हल्दीपोखर व जुगसलाई में सर्विलांस टीम को लोगों ने स्क्रीनिंग करने से रोका
Related Posts
Add A Comment