चिया बीज सबसे ज्यादा मेक्सिको देश में पाया जाता है। यह बीज ना सिर्फ हमारे शरीर की शक्ति को बढाता है बल्कि इसके कई ऐसे फायदे है जो आपको हैरान कर देंगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको चिया बीज के फायदों के बारे में बताएँगे।

   यह शरीर के लिए एक बहुत ही गुणकारी ओषधि है। इस बीज में कई ऐसे पौष्टिक तत्व होते है जो हेल्थ के लिए बहुत जरुरी है
 इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ई आदि भरपूर मात्रा में शामिल होता हैं। कुछ दिन रेगुलर इसे लेने से बॉडी में  बदलाव दिखाई देने लगते हैं।

 

1.वेट लॉस में मददगार-अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो चिया सीड्स से अच्‍छा आपके लिए कुछ और हो हीं नहीं सकता है। फाइबर से भरपूर होने के कारण, ये बीज एक्‍स्‍ट्रा फैट को कम करने में हेल्‍प करता है। क्‍या आप जानते हैं कि नॉर्मल तरीके से चिया सीड्स लेने से आप एक दिन में 25 से 38 ग्राम तक ले सकता है, ये फैट कम करने में आपकी मदद कर सकता है।

 

2.अच्‍छी नींद दिलाये-चिया सीड्स में ट्रिप्टोफैन की हाई मात्रा होने के कारण, अच्छी नींद और ब्रेन को आराम देने में हेल्‍प करता है। तो देर किस बात कि इसे अपनी डाइट में शामिल करें और रात भर चैन की नींद सोएं।

 

3.स्किन और बालों के लिए – रोजाना इसकी एक चम्‍मच खाने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ग्लो करने लगती है और बाल और नेल्‍स मजबूत हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन छोटे बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड और हेल्‍दी फैट भी भरपूर होता है। ये आवश्यक फैट आपकी त्वचा, बालों और नाखूनों को मजबूत बनाता हैं।

 

4.एक्‍ने से बचाए – चिया सीड्स एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण, स्किन में नमी को रिस्‍टोर करते हैं और एक्‍ने और इससे होने वाली रेडनेस को रोकते हैं।

5.यंग दिखने में मददगार – जैसा क‍ि हम आपको बता चुके हैं कि चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स और अल्फा-लिपोइक एसिड भी भरपूर होता है, जो आपकी एज क्‍लॉक को रोककर, आपको युवा दिखाता है!

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version