मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विशेष सहायता मोबाइल एप के जरिए एक लाख 11 हजार 568 प्रवासी मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधे डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी। मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एक-एक प्रवासी मजदूरों तक झारखंड सरकार पहुंचेगी और मदद करेगी। इनके लिए सहायता एप लांच किया है। प्रवासी मजदूर इस एप के जरिए आवेदन दे रहे हैं और सरकार इस पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। कोरोना महामारी बड़ा संकट है। हमारी सरकार सीमित संसाधनों के साथ इसका मजबूती से मुकाबला कर रही है और हमे यकीन है कि हम इस बाधा को पार कर लेंगे।