न्यूयॉर्क: शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस महामारी से एक लाख से दो लाख अमेरिकी लोग मारे जा सकते हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय कोरोना वायरस संसाधन केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 4056 पहुंच गई है और लगभग 1,90,000 लोग इससे संक्रमित है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की संख्या चीन में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक हो गई है।
जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क में हुई है। चीन में कोरोना वायरस का मामला सबसे पहले सामने आया था और वहां 3,310 लोगों की मौत हुई है। दुनियाभार में कोरोना वायरस के लगभग 8,60,000 पुष्ट मामले हैं और 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। ट्रंप सरकार ने वायरस से बचाव के लिए करीब 15 दिन पहले जारी किए गाइडलाइन्स को 30 और दिनों के लिए बढ़ा दिया है।