राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं दिल्ली में सब्जी और फल की बड़ी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी भी कोरोना की चपेट में आता जा रहा है, बताया जा रहा है कि यहां 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद यहां हड़कंप की स्थिति है, इसके बाद कई दुकानों को सील कर दिया गया है।
यहां सब्जी व्यापारियों के संपर्क में आए व्यापारियों का टेस्ट किया जा रहा है और लोगों को क्वारनटीन किया गया है। मंडी में लगभ सन्नाटा पसरा दिख रहा है और काफी तादात में आढ़ती मंडी नहीं पहुंचे। वहीं फल, टमाटर, लहसुन आदि कारोबार करीब खासा प्रभावित रहा
इससे पहले भी आजादपुर मंडी में कई व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, आजादपुर मंडी में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के चलते एक बार फिर डॉक्टरों की टीम मंडी पहुँची
यहां तमाम लोगों की जांच की गई मजदूरों और व्यापारी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनका टेम्परेचर चेक किया गया, डॉक्टरों की टीम इससे बचने के उपाय के बारे में भी लोगों को बता रही है।