जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर के एग्रिको स्थित आवास पर तैनात गार्ड के आवास में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. उधर आग की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया.

वैसे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर गैस सिलेंडर में आग लगी, लेकिन भगवान का लाख-लाख शुक्र कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. उधर आग की खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया

वैसे अगर आग की लपटें आगे बढ़ती तो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास को भी अपने आगोश में ले लेती. हालांकि समय रहते दमकल की गाड़ी पहुंची और बड़ा हादसा होने से टल गया. वैसे इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने परिवार सहित एग्रिको स्थित आवास में ही मौजूद थे, जिस वक्त अंगरक्षक के घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version