जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना के थानेदार राजीव कुमार सिंह का गढ़वा जिला तबादला कर दिया गया है. राजीव कुमार सिंह के तबादले के ठीक दूसरे दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. इस कड़ी में कदमा थानाक्षेत्र के रामनगर इलाके में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने एक युवक पर गोलियां चलायी. गोली चलाने के बाद सारे युवक भागने में कामयाब हो गये. स्थानीय युवकों की सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन तब तक युवक भाग गये थे. बताया जाता है कि भागे युवकों ने तत्काल कदमा पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस के आने में थोड़ा वक्त लगा, जिसका लाभ उठाकर युवक भाग गये. भाग रहे युवकों ने अपने साथ खोखा भी ले लिया और भाग निकले. लेकिन गोली चलने के निशान एक दीवारी पर हुआ छेद है. पुलिस को स्थानीय युवकों ने जानकारी दी है कि कदमा ग्वाला बस्ती निवासी प्रशांत कुमार उर्फ बिट्टू ग्वाला और बिष्टुपुर के रोड के आउटहाउस में रहने वाले सुमित कुमार ने अपने साथियों के साथ एक टेंट हाउस में काम करने वाले लड़के शिवनाथ कुमार पर गोलियां चलायी और भाग निकले. बताया जाता है कि शिवनाथ कुमार ने बिट्टू ग्वाला की बदमाशियों का विरोध किया था, जिसके जवाब में गोलियां चलायी गयी. बताया जाता है कि गोली चलाने वाले सुमित कुमार और बिट्टू ग्वाला कई सारे मामले का आरोपी है और अभी ही जमानत पर जेल से छूटा है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.