सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में ठेले पर फल बेचने वाला व्यक्ति दिख रहा है। जिसमें वो एक–एक फल को उठाता है और अपनीअंगुली से लार उसके ऊपर लगाकर उसे जमाकर रखता दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही इसके खिलाफ एक युवक ने पुलिस से शिकायत की। जाँच में पता चला कि यह ठेले वाला मध्य प्रदेश केरायसेन में तिपट्टा बाजार के पास टीन वाली मस्जिद के पास ठेली लगाने वाला शेरू मियाँ है जो कभी–कभार रायसेन के मुख्य बाजार में फलों का ठेलालगाते हैं।
कुछ लोग इसे हाल का वीडियो बता रहे थे, जिसके बाद इलाके में संक्रमण फैलने की आशंका बताई जा रही थी। पुलिस को जब इस बात की जानकारीमिली तो पुलिस ने फल विक्रेता पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी