• मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिया सुझाव

आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सुझाव दिया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान दूसरे शहरों में रह रहे मजदूरों को सहायता देने के लिए सरकार ने डीबीटी के जरिये उनके खाते में राशि ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। मेरे विधानसभा क्षेत्र धनवार के करीब 55 हजार मजदूर विभिन्न शहरों यथा दिल्ली, मुंबई गुड़गांव जैसे शहरों में काम करके जीविकोपार्जन करते हैं। लॉक डाउन की स्थिति में इनके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है क्योंकि ये रोज कमाने और खानेवाले हैं।

कई परिवारों के पास नहीं हैं बैंक एकाउंट

श्री मरांडी ने कहा कि यदि इस स्थिति में यदि धनवार विधानसभा क्षेत्र के 70-75 हजार परिवारों को एक हजार रुपये सहायता राशि दी जाती है तो खर्च लगभग 75 लाख आयेगा और यदि दो हजार दिये जाते हैं तो खर्च डेढ़ करोड़ आयेगा। तब भी यह आशंका बनी रहेगी कि योग्य और प्रभावित मजदूरों के बीच सही ढंग से सहायता राशि का वितरण हो रहा है या नहीं। कई दिहाड़ी मजदूरों के पास आज भी  बैंक एकाउंट नहीं है। ऐसे में हजारों मजदूर सहायता राशि से वंचित रह जायेंगे। ऐसे में सरकार पदाधिकारियों की टीम बनाकर इन शहरों में भेजे जिससे श्रमिकों की पहचान कर उन्हें राशन-पानी और दवा के साथ चिकित्सा मुहैया कराया जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version