वॉशिंगटन. अमेरिका में अब तक दो लाख 77 हजार कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जबकि 7 हजार 392 लोग जान गंवा चुके हैं। इस सबके बीच देश में अभी मास्क पहनने और नहीं पहनने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने लोगों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे मास्क नहीं पहनेंगे। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस को लेकर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘‘मास्क को लेकर सीडीसी ने सिर्फ सुझाव दिया है। यह हर किसी के लिए स्वैच्छिक होगा। आप ऐसा कर भी सकते हैं और नहीं भी। मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह अच्छा रहेगा। मैं राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, तानाशाहों, राजाओं और रानियों से मिलता हूं। ऐसे में मास्क पहनना, मुझे नहीं लगता कि यह ठीक होगा। मैं इसे पहनने के सुझाव को अपने लिए नहीं मानता।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version