रांची: कोरोना के खिलाफ जंग के लिए राज्य में 1.35 लाख लोगों को होम क्वारैंटाइन में रखा गया है, जिनकी निगरानी जिला सर्विलांस समिति के द्वारा सहिया तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के जरिए रखा जा रहा है। रेलवे के 60 कर्मी हटिया यार्ड में दिन-रात बोगियों को अस्पताल का रूप देने में लगे हैं। परिवार भी चिंता में रहते हुए भी उन्हें ड्यूटी पर जाने से रोकने के बजाय प्रोत्साहित करते हैं। 540 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटे रेलकर्मियों का कहना है वे कोरोना को हराना चाहते हैं। यहां 15 साल पुरानी बोगियों को अस्पताल का स्वरूप दिया जा रहा है। बोगी में दो टॉयलेट की जगह एक टॉयलेट और दूसरे को नहाने के रूम बनाया जा रहा है। एक कंपार्टमेंट में तीन बर्थ को हटाने का काम किया जा रहा है।
नर्स और स्टाफ के भी होंगे कमरे
यार्ड में 60 रेलकर्मी 60 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के काम में जुटे हुए हैं। इन 60 बोगियों में 540 आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। 9 दिनों में सारी बोगियों को बनाने का काम पूरा हो जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार को लेना है कि बोगियों को कहां पर शिफ्ट करना है। एक बोगी में नौ कमरे होंगे। उसमें एक नर्स स्टॉफ के लिए एक कमरे होंगे।