चाईबासा:. गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायदा टोला में शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि दो महिला नक्सलियों का शव फिलहाल बरामद किया जा सका है। अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
रायदा टोला काफी जंगलों से घिरा हुआ है। सुरक्षाबलों को सुबह यह गुप्त सूचना मिली कि नक्सली इस क्षेत्र में जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने की एक टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन में जुट गई।
इसी बीच नक्सलियों की सुरक्षाबलों पर नजर पड़ी और वो फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों की संख्या करीब 20 थी। सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख बाकि नक्सली जंगल का फायदा उठा भाग निकले। फायरिंग बंद होने के बाद मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार भी बरामद किया। इधर, बीती रात सोनुआ के जोड़ापोखर में नक्सलियों ने एक घर को विस्फोट कर उड़ा दिया और एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।