जमशेदपुर पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर 22 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. इन सारे लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दायर किया गया है. 22 लोगों में से 21 लोग परसुडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए है जबकि एक व्यक्ति जुगसलाई थाना से गिरफ्तार किये गये है. बहरागोड़ा थाना में भी छापामारी की गयी थी, लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हुआ. एक केस जरूर बहरागोड़ा थाना में लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज किया गया है. वैसे आपको बता दें कि जमशेदपुर जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमने के क्रम में पकड़े गये लोगों के विरुद्ध अब तक 64 एफआइआर दर्ज करते हुए 579 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version