जमशेदपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन करने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी अनूप बिरथरे खुद सड़कों पर उतर रहे है जबकि सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट भी इसको लेकर लगातार धड़पकड़ कर रहे है. बेवजह लोग आसानी से घुमते दिख रहे है जबकि अड्डाबाजी भी हो रहा है. इसको रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की गयी है. इसके तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को उलीडीह, साकची और टेल्को थाना में तीन अलग-अलग एफआइआर दायर किया है. इसके तहत उलीडीह से 9, साकची से 26 और टेल्को से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके तहत लोगों को बसो में गिरफ्तार कर रखा गया. सबको देर शाम तक रखा गया और फिर सबको देर शाम को जमानत पर छोड़ा गया, लेकिन मुकदमा उनके खिलाफ चलता रहेगा