जमशेदपुर.. लॉकडाउन के आठवें दिन बुधवार सुबह साकची के क्रिसमस मैदान में लगे सब्जी मंडी में कोरोना संदिग्ध एक दंपती सब्जी खरीदने पहुंचा। इस दौरान दोनों को खांसी हो रही थी। इस दौरान बाजार में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि जब तबीयत ठीक नहीं तो बाजार क्यों आए। इसके बाद खांसते-खांसते पुरुष नीचे गिर गया। पुरुष के नीचे गिरने के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिर इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर एडीएम, सिटी एसपी, सर्विलांस टीम सब्जी मंडी पहुंची। फिर संदिग्ध दंपती को एंबुलेंस के जरिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।