जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस लगातार आपत्तिजनक पोस्ट करने के खिलाफ लगातार सक्रिय हो गयी है. हर दिन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इसके तहत जमशेदपुर के जुगसलाई से एक युवक को धर दबोचा गया. बताया जाता है कि जुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी मोहम्मद अखलाक लगातार समुदाय विशेष के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा था. इसके अलावा वह लगातार ऐसे मैसेज को भेज रहा था. गौरीशंकर रोड निवासी मोहम्मद बबलू उर्फ दरभंगिया बबलू का पुत्र मोहम्मद अखलाक के इस पोस्ट को लेकर धार्मिक भावना भड़कने का खतरा बना हुआ था. इसको लेकर पुलिस लगातार नजर रख रही थी. बाद में पुलिस ने उसको उसके घर से गिरफ्तार किया. दूसरी ओर, जमशेदपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में भी गिरफ्तारियों को जारी रखे हुए है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस की ओर से कदम उठाया जा रहा है. हर थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके तहत जुगसलाई थाना में चार, मानगो में 14, आजादनगर में 3, गोलमुरी में 8, बिष्टुपुर में 11 पर केस हुआ, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि बर्मामाइंस में 6, बहरागोड़ा में 1, सीतारामडेरा में 1 और टेल्को थाना क्षेत्र में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.