जमशेदपुर : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने टाटा स्टील पर जमकर भड़ास निकाली है. वहीं इस दौरान दुलाल भुइयां ने केंद्र सरकार से दिहाड़ी मजदूरों पर लॉकडाउन की अवधि दौरान न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की मांग की है. वहीं उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि केंद्र सरकार मजदूर हित में यह फैसला नहीं लेती है तो इसको लेकर वे न्यायालय में रिट याचिका भी लगाएंगे. उन्होंने लोकडाउन को जरूरी बताया, साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को सरकार लॉक डाउन के दौरान वेतन दे रही है, उसी तरह दिहाड़ी मजदूरों को भी न्यूनतम मजदूरी दे ताकि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न ना हो. अपने आवास पर आज दुलाल भुईयां जरूरतमंदों को भोजन करा रहे थे. वही श्री भुइयां ने टाटा स्टील पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि सीएसआर के तहत जिस फंड का उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किया जाना चाहिए वह टाटा स्टील की ओर से नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि जो खाना टाटा स्टील गरीबों को खिला रही है वह जानवर भी नहीं खाते. वहीं उन्होंने उन्होंने टाटा स्टील पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है. दूसरी ओर, झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं में टाटा स्टील द्वारा गरीब दुकानदारों को उजाड़ने का विरोध शुरू कर दिया गया है. इसी तरह झामुमो नेता ने कहा है कि हाल के दिनों में दुकानदारों को धमकाया जा रहा है. जो गरीब दुकान तक नहीं खोल पा रहे है, वहां दबिश बनाकर दुकानों को तोड़ने की साजिश की जा रही है, जो सरासर गलत है और इसका हर स्तर पर विरोध होगा.