जमशेदपुर के जुगसलाई रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गया है. घटना देर रात की है. वैसे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं शव की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. शव रेलवे ट्रैक पर पाए जाने से आशंका जताई जा रही है कि किसी मालगाड़ी से कटकर मौत हुई है. आपको बता दें कि लॉक डाउन के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प है ऐसे में किसी मालगाड़ी से ही यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.