जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना संकट के बीच लगातार शराब माफियाओं की करतूतें सामने आ रही है. जहां पिछले एक पखवाड़े के भीतर शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब की तस्करी की बातें सामने आ रही है. वैसे लगभग सभी मामलों में सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां बागुनहातू डी ब्लाक से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्वाई करते हुए. राजू साहिस के घर से 56 बोतल अवेध शराब बरामद किया. वैसे छापेमारी की सूचना मिलते ही सरगना यहां भी भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने एक एक्टीवा और एक स्पलेंडर मोटरसाइकल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वैसे इससे साफ हो गया है, कि जमशेदपुर में लॉकडाउन की आड़ में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार जारी है. कारोबारी लोगों का गिरोह काम कर रहा है. आबकारी विभाग और पुलिस एक तारतम्यता के साथ काम नही कर पा रही है नही तो ऐसे कारोबारियों की जगह जेल के सलाखों के पीछे होगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version