आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 6 छात्रों ने सुरक्षा कोविड-19 एप्प बनाया है जिससे मरीजों की मॉनिटरिंग करने में सहूलियत होगी. होम क्वॉरेंटाइन मरीज को घर पर छोड़ते ही एप से पुलिस कंट्रोल को सूचना मिलेगी औए लोकेशन का भी पता चल सकेगा. कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए एनआईटी के छात्रों ने सुरक्षा कोविड-19 जमशेदपुर एप बनाया है. इसके माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. वैसे संस्थान की ओर से एप प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है. जहां एप को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. इससे होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति के घर से निकलते ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को मिल जाएगी.  एप को छात्र वैभव श्री नागदेव, सूरज कुमार’ अनिरुद्ध, सनदेव, सूरज, सुरेश व कुमार नमन ने बनाया है. वैभव ने बताया कि प्रशासन के पास होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए सभी व्यक्तियों का व्हाट्सएप नंबर है. आपको व्हाट्सएप नंबर से जोड़ दिया जाएगा इसके साथ ही यह एक्टिव हो जाएगा जिसकी हर सूचना कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी. व्यक्ति के घर से निकलने के बात यह पता चल जाएगा कि वह किस इलाके में है. उसके बाद पुलिस उसे पकड़ सकेगी. हर 2 घंटे पर सेल्फी खींचकर भेजना होगा होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति को सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक हर 2 घंटे पर सेल्फी खींच कर अपने व्हाट्सएप पर भेजना होगा। वैभव ने बताया कि अगले 5 से 6 दिनों में या  एप गुगल प्ले स्टोर पर आ जाएगा
ऐसे ले सकते हैं सहायता

होम कोरेटाइन में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए  एप का निर्माण किया गया, इसे व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों के मोबाइल पर डाउनलोड किया जाएगा.
इसके लिए मोबाइल का जीपीएस ऑन रखना होगा. डाउनलोड होने के बाद संबंधित व्यक्ति का नाम पता एवं अन्य जानकारी दर्ज कर रजिस्टर किया जाएगा.
क्वॉरेंटाइन ऑप्शन क्लिक कर जिस स्थान पर रह रहे हैं उस स्थान पर सेल्फी अपलोड करना होगा. प्रत्येक दो 2 घंटे में उसी लोकेशन पर सेल्फी लेकर ऐप में अपलोड करना होगा.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version