जमशेदपुर. राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित पहले मरीज की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन ने सुबह से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले बाइक, कार सवारों से पूछताछ की जा रही है। पुख्ता और स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर, शहर के अलग-अलग इलाकों में लगने वाली सब्जी मंडियों में भी अचानक से भीड़ कम हो गई है। साथ ही जो लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version