साहेबगंज. कोटलपोखर थाना क्षेत्र के दूधी जोल गांव में तीन दिनों में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद गांव में कोरोनावायरस से बच्चों की मौत की अफवाह से ग्रामीणों में भय का माहौल है। उधर, बच्चों की मौत की खबर जिला परिषद सदस्य ने डीसी को दी। फिर डीसी के निर्देश पर एसडीओ, बरहरवा बीडीओ, एमओ मौ के पर पहुंचे और जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि बच्चे की मौत चिकन पॉक्स से हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बरहरवा प्रखंड के बड़ा सोनाकड़ पंचायत के दूधी जोल निवासी बम्बे चौधरी के तीन बच्चों की मौत पिछले तीन दिनों में हो गई। डॉक्टर ने प्रथमदृष्टया चिकन पॉक्स व मिडिल निमोनिया से मौत होने की बात कही है। बच्चों की मौत के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं। एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने भी कहा कि तीनों बच्चों की मौत चिकन पॉक्स से हुई है। स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट में नाम होने के बावजूद बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका था।