जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न चिन्हित सब्जी हाट बाजार में बेचने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि जब से लॉकडाउन शुरू हुई है तब से अभी तक सब्जी विक्रेताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. चिन्हित स्थल पर जो पहले से सब्जी विक्रेता थे, जिन्हें स्थानान्तरित किया गया था, उनके अलावा कई अन्य लोग जिन्हें आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा. वह सभी आज सब्जी बेचने हेतु इन स्थलों में आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर भीड़ बढ़ते जा रही है. खरीदारों से ज्यादा विक्रेताओं की भीड़ बढ़ गई है, जिसको लेकर के सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार की जा रही है. उनका नाम मोबाइल नंबर और सब्जी का प्रकार अथवा फल के प्रकार शामिल है. इसके उपरांत सब्जी विक्रेताओं को पास निर्गत किया जा सकता है एवं पालीवार सब्जी बेचने की अनुमति प्रदान की जा सकती है. जिसकी पूर्ण व्यवस्था कार्य जमशेदपुर अक्षेस एवं जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी. इसके साथ इच्छुक सब्जी विक्रेता ऑनलाइन सब्जी बेचने हेतु जोमैटो या अन्य संसाधनों का भी सहयोग ले सकते हैं, जिसके लिए वह अपना पंजीकरण कर दर ऑनलाइन तय कर सकते हैं. यह एक प्रयास है जिससे सब्जी बाजार में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके एवं सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जा सके, जिसके लिए नागरिक से लेकर विक्रेता तक सभी को अपना सहयोग देना होगा. अमूमन यह देखा जाता है सब्जी लेने गए नागरिक स्वयं से सब्जी चुनने लगते हैं जबकि ऐसा करना नहीं चाहिए. कोई संक्रमित व्यक्ति सब्जी के साथ-साथ सब्जी विक्रेता को भी संक्रमित कर सकता है इसलिए सब्जी विक्रेताओं को सावधानी बरतने हेतु अपना सामान किसी ग्राहक को छूने से मना करने हेतु साफ सफाई एवं मास्क पहनकर सामग्री का खरीद बिक्री करने का निदेश भी दिया गया.