सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय एवं टाटा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर तमिलनाडु की नंबर प्लेट लगे संदिग्ध गाड़ी को घूमते देखा जा रहा है. गाड़ी में 4 लोग सवार बताए जाते हैं. वैसे मामला इसलिए भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी का जो नंबर है वह महज 2 अंकों का है. हालांकि इसकी जानकारी जिला परिवहन विभाग और एसबीआई को मिलते ही गाड़ी की खोज शुरू कर दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी सुबह से ही कई मार्गों पर देखा गया है. उधर कुछ लोगों में संदिग्ध नंबर को लेकर दहशत भी देखा जा रहा है. हालांकि गाड़ी को कहीं रुकते हुए या उससे लोगों को उतरते नहीं देखा गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version