आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बनाये गये तमाम नियमों को जामताड़ा विधायक ही तोड़ रहे हैं। नारायणपुर थाना क्षेत्र में तो ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी गुरुवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोशल डिस्टेंशिंग का उल्लंघन करते हुए महिलाओं के बीच 20 और 10 रुपये का नोट बांट रहे थे। उनके इस कृत्य पर सवाल उठ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर तमाम एडवाइजरी जारी की गयी है, लेकिन जनप्रतिनिधि एडवाइजरी का पालन करने को तैयार नहीं है। पूरे देश में लॉकडाउन है। जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को छोड़कर शेष सभी को घरों में रहकर काम करने के लिए कहा जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि तक अनुमंडल पदाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा 144 को लागू किया है। इस स्थिति में सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करते हुए मोहनपुर गांव में मजमा लगाकर ग्रामीण महिलाओं के बीच राहत बांटा जा रहा था।