रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज फिर से मिले है. इस बार बोकारो के चंद्रपुरा इलाके में एक और कोरोना वायरस के मरीज पाए गये है. बोकारो भी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट हो चुका हैं जहाँ अब तक छः लोग कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया. बोकारो में एक और मरीज के पॉजिटिव आने की रिपोर्ट देर रात आई. झारखंड में वैसे तो कोरोना वायरस को लेकर काफी दिनों से शांति थी लेकिन झारखंड में पहला केस जैसे ही आया उसके बाद उसका सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा|
इससे पहले झारखंड की राजधानी रांची में तब्लीगी जमात से जुड़े 7 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे , बोकारो के उन सारे इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है जहां लगातार पॉजिटिव केस पाए गए है। वैसे आपको बता दे कि गुरुवार की सुबह ही बोकारो के ही एक और व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ इलाके में एक मरीज मिल चुके है।
इस कारण झारखंड सरकार में हड़कंप मच गई है. झारखंड में पहला मरीज तब्लीगी जमात से जुडी एक महिला में पाया गया था जो मलेशिया की मूल रूप से रहने वाली है |
6 और केस ऐसे है जो कोरोना वायरस के संदिग्ध है और उनकी हालत खराब है. उनकी जांच रिपोर्ट रांची से शुक्रवार को आ जायेगा जिसके बाद ही साफ हो पायेगा कि और कितने मरीज होंगे. उपरोक्त छह लोग बाहर से आ गए थे और सभी की हालत से सेंसेटिव मरीज माना जा रहा है. इन छह लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को ही आने वाला था लेकिन अब शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।