प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरों के दरवाजों पर या बालकनी पर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर सत्तारूढ़ झामुमो और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इन दोनों दलों ने कहा है कि दीया से कोरोना नहीं भागेगा।

केंद्र जीएसटी का पैसा दे, विशेष पैकेज भी : रामेश्वर उरांव
रांची। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उसने झारखंड के जीएसटी का हिस्सा रोक दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते यह जरूरी हो गया है कि केंद्र जीएसटी के पैसे का तुरंत भुगतान करे ताकि राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इसके पहले झारखंड की भाजपा सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया था। अभी किसी तरह के टैक्स वसूली पर सरकार ने जनहित में रोक लगा दी है। सरकार के समक्ष पैसे की कमी है। केंद्र झारखंड को विशेष पैकेज दे। उन्होंने कहा कि दीया जलाने से कोरोना नहीं रुकेगा। केंद्र तत्काल झारखंड को विशेष पैकेज दे।

दीया-बाती से जंग नहीं जीती जा सकती : सुप्रियो
रांची। झामुमो ने प्रधानमंत्री के संदेश को निराशा की ओर ले जानेवाला बताया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को यहां कहा कि विज्ञान और तर्क के इस युग में टोना-टोटका के जरिये इस संकट को टालने की कोशिश की जा रही है। ताली-थाली और दीया-बाती से कोरोना के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती। उन्होंने कहा कि क्या घर की सारी बत्तियां बंद कर देने से कोरोना किसी का घर पहचान नहीं पायेगा या टॉर्च जलाकर देशवासी अपने घर से बाहर निकल कर कोरोना को ढूंढ़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट की खता 80 फीसदी देशवासियों को भुगतनी पड़ रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version