चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कोरोना वायरस के वक्त में एक और नवाचार उपकरण तैयार करने में कामयाबी पायी है. इसको मंगलवार को जिला मुख्यालय चाईबासा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उपायुक्त अरवा राजकमल के हाथों उदघाटन किया गया. युवा आइएएस अधिकारी आदित्य रंजन अपनी टेक्निकल टीम के साथ मिलक़र करेंसी नोट डिसइंफेक्टेंट मशीन बनायी है. इस मशीन में नोट डालते ही वो सेनिटैज होकर बाहर आ जाएगा. ये मशीन मंगलवार को चाईबासा में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा कार्यालय में लगाया गया है. वही चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर में भी यह मशीन उपलब्ध करा दी गई है. उपायुक्त ने बताया की नोट से भी वायरस फैलने की बातें समय-समय पर कही जा रही हैं.

संक्रमण की संभावना को देखते हुए डीडीसी आदित्य रंजन द्वारा एक ऐसा उपकरण तैयार किया गया जो करेंसी नोट से वायरस के फैलने की संभावना को खत्म कर देगा. इस मशीन में अल्ट्रा वायलट किरण और करीब 200 डिग्री का तापमान निर्धारित रहेगा. मशीन में एक तरफ से करेंसी नोट डाले जायेंगे और दूसरी तरफ से संक्रमित रहित होकर ये निकलेंगे. रविवार को देर रात तक इस उपकरण की टेस्टिंग गयी है. यह बनकर तैयार है. बहुत जल्द इसे सार्वजनिक किया जायेगा. इस उपकरण को विशेष तौर पर रेलवे टिकट काउंटर पर लगाने के लिए बनाया जा रहा है क्योंकि जब ट्रेन सेवाएं चालू होंगी तो इन काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी. उस दौरान टिकट काउंटर पर करेंसी नोट के जरिए संक्रमण की संभावना रहेगी. इस उपकरण के जरिये उन्हें सुरक्षा मिलेगी. संभवत: देश में चाईबासा में अपनी तरह की पहली करेंसी नोट डिसइंफेक्टेंट मशीन है. यहां बता दें कि आइटी इंजीनियर रहे आइएएस अधिकारी आदित्य रंजन कोरोना वायरस के संक्रमण काल में अभी तक अपने इनोवेटिव आइडिया से पांच विशेष उपकरण तैयार कर चुके हैं. इसमें चलंत फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर, ऑटोमेटेड डिसइंफेक्टेंट चेंबर, फेस शील्ड, आइसोलेशन बेड और को-बोट शामिल हैं. करेंसी नोट डिसइंफेक्टेंट मशीन उनका छठा इनोवेशन माना जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर पर टिकट के लिए डिसइनफेक्टिंग मशीन जिला प्रशासन ने उपलब्ध की. इस अवसर पर डीसी ने कहा की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं मुंह को मास्क से ढकने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की जरूरत है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version