वुहान जहा कोरोना वायरस का जन्म हुआ था और जहाँ से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला, आज उसी शहर वुहान में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। यहां 76 दिनों का लॉकडाउन किया गया था, जो 8 अप्रैल को खत्म हुआ। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के एक प्रवक्ता, मी फेंग ने कहा कि वुहान में चिकित्साकर्मियों के कठिन मेहनत का वजह से यह संभव हो पाया है। देश भर में वायरस के खिलाफ लड़ाई में इन स्वास्थ्यकर्मियों को जिन शहरों में भेजा गया अब वहां का परिणाम सबके सामने हैं।
बता दें कि चीन का वुहान शहर हुबेई की राजधानी है। इस बीच हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से न तो यहां कोई मौत हुई है और न ही कोई भी नया मामला सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि 11 कोरोनो वायरस रोगियों को वुहान में ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हुबेई ने अब तक कोरोना वायरस के 68,128 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें अकेले वुहान शहर में 50,333 मामले शामिल हैं। हुबेई और वुहान इस साल जनवरी की शुरुआत से कोरोनो वायरस प्रकोप की चपेट में थे, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा।

चीन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के संक्रमण को वुहान में दिसंबर के अंत में पाया गया था, जिसके बाद 23 जनवरी से 56 मिलियन आबादी वाले इस प्रांत में लॉकडाउन कर दिया गया। हालांकि, अमेरिका और अन्य देशों की तरफ से चीन को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि उसने देरी से इस वायरस की जानकारी दी, जिसके कारण यह वायरस महामारी बन कर अब पूरी दुनियाभर में फैल गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version