तबलीगी जमात के अमीर मौलाना साद ने अभी तक अपनी कोरोना रिपोर्ट नहीं सौंपी है. मौलाना ने क्राइम ब्रांच को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मौलाना साद ने अपनी कोरोना रिपोर्ट नहीं दी है. माना जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट में देरी करके मौलाना जांच से बचने की कोशिश कर रहा है.
इस बीच मौलाना मोहम्मद साद को क्राइम ब्रांच ने एक और नोटिस भेजा है. चौथे नोटिस में पूछा गया है कि मौलाना साद ने सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया है या नहीं? अगर कराया है तो उसकी रिपोर्ट अब तक क्यों नही क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.
गौरतलब है कि आजतक से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मौलान साद ने कहा था कि मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया है.
वहीं, मौलाना के वकील ने दावा किया था कि रिपोर्ट निगेटिव आई है और इसे जल्द ही क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा. अब सवाल ये की अब तक मौलाना ने अब तक कोरोना की रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को क्यों नहीं सौंपी?
इस बीच मौलाना साद का मेवात कनेक्शन भी जांच एजेंसियां खंगाल रही है. मेवात के नुंह जिले में मौलाना साद के 2 करीबियों पर क्राइम ब्रांच की नजर है. प्रवर्तन निदेशालय भी इनसे फंडिंग के मामले में पूछताछ कर सकती है. इधर, मरकज की जांच में शामिल एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.