कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी ने पुरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. वहीं भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस महामारी के कारण 680 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.
शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोनावायरस का खतरा बढ़ा, जिसे ध्यान में रखते हुए आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सरपंचों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इसकी जानकारी पीएम ऑफिस द्वारा ट्वीट करके दी गई है.
पीएमओ इंडिया ने ट्वीट में लिखा, “आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बात करेंगेइसकी जानकारी पीएम ऑफिस द्वारा ट्वीट करके दी गई है.
पीएमओ इंडिया ने ट्वीट में लिखा, “आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बात करेंगेसभी सरपंच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों से ही दूरदर्शन के जरिए इस इंटरैक्शन में शामिल होंगे. सरपंच अपने विचार पीएम मोदी के साथ साझा करेंगे.”