एसआइटी का गठन कर करायी जाये जांच
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि जमशेदपुर के अलकोर होटल में अनैतिक कार्यों में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आपराधिक मामले दर्ज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि होटल में लंबे समय से चल रहे अनैतिक देह व्यापार, अय्याशी, जुआ खेलने और शराब पीने की कवायद का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें होटल के मालिक समेत जमशेदपुर शहर के बड़े-बड़े धनकुबेर और अनैतिक कार्य में संलिप्त लड़की की भी गिरफ्तारी हुई है। इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत जेल तो भेजा गया है पर यह पर्याप्त नहीं है। समाज के तथाकथित रसूखदार लोगों के लिए ये धाराएं काफी नहीं हैं इसलिए इनपर रासुका लगाया जाना चाहिए।
एसआइटी से करायी जाये जांच
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम चूंकि हाई प्रोफाइल लोगों से संबंधित है इसलिए एसआइटी का गठन करके इसकी जांच की जाये और इनको समर्थन देनेवाले तत्वों और शक्तियों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाये। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी लोग साधारण परिवार से नहीं आते हैं। उनके संरक्षण के लिए कई लोग होते हैं, ऐसे में उनकी भी पहचान उजागर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की तत्परता और स्थानीय मीडिया की सक्रियता के कारण यह मामला उजागर हो पाया है। न जाने जमशेदपुर समेत राज्य के कई बड़े शहरों के बड़े-बड़े होटलों में क्या-क्या गतिविधियां होती है उसकी भी जांच होनी चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version