रांची : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मेडिकल सुरक्षा को लेकर रिम्स प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है. दरअसल रांची स्थित रिम्स में जो डॉक्टर लालू यादव का इलाज कर रहे हैं, उस डॉक्टर के वार्ड में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके बाद रिम्स प्रबंधन और झारखंड का स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है.

रिम्स में डॉ उमेश प्रसाद लालू यादव का इलाज कर रहे हैं. अब इस डॉक्टर के साथ काम कर रहे सभी स्टाफ, नर्स और सभी सपोर्ट स्टाफ का सैंपल लिया जा रहा है. इसके अलावा इन्हें क्वारनटीन भी किया जाएगा. चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव रिम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं. लालू यादव कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं.

रिम्स सुपरिटेंडेंट विवेक कश्यप ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो लालू प्रसाद यादव का भी सैंपल लिया जाएगा और कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहते हैं इसलिए पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version