झारखंड पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने, नफरत फैलाने और कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसा है. डीजीपी एमवी राव के आदेश पर पूरे राज्य के सभी 24 जिलों में इसको लेकर धरपकड़ की गयी और केस दायर किया गया. कई जगहों पर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. झारखंड पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे राज्य के सभी 24 जिलों में कुल 103 लोगों पर नफरत फैलाने के आरोप में केस दायर किया गया है, जिसमें कुल 157 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसके तहत 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सबको जेल भेजा गया है. सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया गया है. इसके तहत गढ़वा जिले में सबसे ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआइआर दायर किया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version