रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार व रांची में दो हो जाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान 14वें दिन मंगलवार को सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग नजर आए। वहीं, रांची समेत आसपास के क्षेत्र में सब्जी खरीदारी के दौरान ज्यादा भीड़ होता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख खरीदारी करने की अपील की। इधर, कोरोना संक्रमित दो मरीज हिंदीपीढ़ी से मिल चुके हैं। ऐसे में इस क्षेत्र को 72 घंटे तक के लिए सील कर दिया गया है।
Previous Articleजमशेदपुर लॉकडाउन : अब बैंकों के बाहर जुटने लगी
Next Article दुष्कर्म के आरोपी ने थाने के टॉयलेट में लगाई फांसी
Related Posts
Add A Comment